A Complete Computer Software and NIELIT Program Training Institute
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के परिचय में आपका स्वागत है, इसे पूरी तरीके से हमने अपने कई वर्षो के मेहनत और अनुभव के आधार पर तैयार किया है. फिर भी अगर कोई गलती हुई हो या आपका कोई व्यक्तिगत सुझाव हो तो आप निचे दिए हुए व्हाट्स एप्प बटन पर क्लीक करके हमें भेज सकते है.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया एक प्रोग्राम सूट होता है, इसे सर्व प्रथम 1989 में मैक कंप्यूटर के लिए बनाया गया था, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सन 1990 में पहला संस्करण बाजार में लाया गया था, मार्केट में आने के बाद यह इतना पॉपुलर हुआ की आज इसे हर व्यक्ति सीखना चाहता है. इसे घरेलु कार्य से लेकर निजी और प्राइवेट कार्यालयों में इसका प्रयोग खूब देखा जा सकता है. यह अपने आप में ही एक सम्पूर्ण पैकेज है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत दस्तावेज को तैयार करना, रिपोर्ट बनाना, चार्ट तैयार करना, गणितीय तथा तार्किक गणना द्वारा दस्तावेज बनाना, डाटा बेस तैयार करना, एनीमेशन द्वारा प्रस्तुतीकरण को तैयार करना आदि बहुत सारे कार्य सिर्फ एक ही पैकेज के अंतर्गत किया जा सकता है, इसीलिए इस प्रोग्राम को सूट कहा जाता है. यूजर्स को इस ऑफिस पैकेज के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट, एक्सेस, आउटलूक, पब्लिशर, वन नोट, आदि बहुत सारे एप्लीकेशन प्रोग्राम प्रोवाइड किया जाता है ताकि उसे किसी अन्य या बाहरी प्रोग्राम का सहयोग न लेना पड़े.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को अनेक संस्कारणों को अब तक बाजार में उतरा जा चूका है. इसका सबसे पहला संस्करण Office for windows था बाद में ऑफिस 1.5, ऑफिस 1.6, ऑफिस 2.5, ऑफिस 3.0, ऑफिस 4.0, ऑफिस 4.3, ऑफिस फॉर NT 4.2, ऑफिस 95, ऑफिस 97, ऑफिस 2000, ऑफिस Xp, ऑफिस 2003, ऑफिस 2007, ऑफिस 2010, ऑफिस 2013, ऑफिस 2016, ऑफिस 2019 तथा इसका नविनतम संस्करण ऑफिस 2021 है. इसके यूजर्स को जरुरी बात का ध्यान यह रखना है की हमें किसी एक एप्लीकेशन का प्रयोग करना हो या दो एप्लीकेशन का प्रयोग करना हो तो हम किसी एक या दो एप्लीकेशन को डाउनलोड या खरीद नहीं सकते हैं, हमें संपूर्ण पैकेज को ही खरीदना पड़ता है या इंटरनेट द्वारा डाउनलोड करना पड़ता है, यानी अगर हमें सिर्फ एमएस वर्ड या एक्सल की जरुरत तो हमें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी यह सुविधा नहीं देती है. हमें पूरा-का-पूरा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज सूट ही डाउनलोड. करना होगा. https://keyzon.com/products/microsoft-office-2021_w2k4s/