Welcome to the Microsoft Word 2013

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शुरुआत से लेकर 2003 तक इसका इसका फाइल Extention .doc था. लेकिन इसके बाद यह 2007 से लेकर 2021 तक के इसके संस्करण में बदलाव हुआ और बाद में इसका फाइल Extention .docx हो गया. हम इसका उपयोग घरेलु कामों से लेकर सरकारी या निजी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के दस्तावेज को तैयार करने में कर सकते है. इसका उपयोग पूरे विश्व में होता है. इसमें बहुत सारे कार्य करने की सुविधाएं होती है. इस प्रोग्राम को बहुत आसान तरीके से चलाया जा सकता है. हम इसकी सहयता से किताब, पोस्टर, एडमिट कार्ड, पत्रिका, बायोडाटा, आसानी से बना सकते है और डिज़ाइन कर सकते है. इसे हार्ड कॉपी के रूप पे प्रिंट आउट निकाल सकते है तथा पीडीएफ द्वारा कही भी साझा (शेयर) किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाने मे किया जाता है और विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन बनाने मे भी किया जाता है. आप निचे माइक्रोसॉफ्ट की विंडो स्क्रीन को देख सकते है.

How to start Microsoft Word 2013

माइक्रोसॉफ्ट एक ऑफिस के प्रोग्राम को आप अपने सिस्टम के हार्डवेयर की छमता के अनुसार कोई भी संस्करण इनस्टॉल कर सकते हैं. जिसमे आपको एम० एस० वर्ड मिल जाएगा, इसके देखने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके फिर माइक्रोसॉफ्ट के फोल्डर में जाकर देख सकते है. या स्टार्ट बटन पर क्लीक करके "Winword" टाइप करके खोल सकते हैं.

Features of MS Word

इस प्रोग्राम में ऐसी-ऐसी सुविधाएँ है जिसे आप जानकर चौंक जाएंगें और समझ जाएँगे की इस प्रोग्राम की जानकारी रखना कितना जरुरी है और इसे क्यों लोग काफी ज्यादा पसंद करते है चाहे घर में स्तेमाल करना हो या किसी भी सरकारी या निजी कार्यालय में. आइये जानते हैं. इस प्रोग्राम के अंतर्गत पंक्तियों के साथ अनेक प्रकार के बुलेट का प्रयोग कर सकते है तथा मल्टी लेवल बुलेट का प्रयोग भी अलग-अलग- पंक्तियों के लिए कर सकते हैं. तथा अपने पसंद के बुलेट का भी प्रयोग कर सकते है, स्टाइल शीट के प्रयोग के द्वारा हम अपने पसंद के स्टाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा खुद के पसंद का स्टाइल का निर्माण कर सकते हैं इसमें हमारे पसंद के फोंट कलर स्टाइल का एक समूह होता है जिसे हम आसानी से किसी टेक्स्ट पर लागू कर सकते हैं, पैराग्राफ को पूरी तरीके से अपने द्वारा कस्टमाइज्ड किया जा सकता है जैसे फोंट, कलर, स्टाइल, साइज, एलाइनमेंट, पैराग्राफ स्पेसिंग, लेफ्ट स्पेसिंग, राइट स्पेसिंग, पैराग्राफ टेबल पैराग्राफ कलर पैराग्राफ शोर्टिंग, पिक्चर का इस्तेमाल करना टेबल के साथ डाटा का इंट्री करना क्लिप आर्ट और विभिन्न आकृतियों का इस्तेमाल करना डायग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा साथ ही साथ चार्ट द्वारा डंडालेख निर्माण कर सकते हैं, हाइपरलिंकिंग के द्वारा हम अपने पेज के साथ बाहरी कंटेंट जोड़ सकते हैं, वर्ड आर्ट का प्रयोग, पेज रीडर फुटर सिग्नेचर लाइन, पेज बॉर्डर वाटर मार्क, पेज कस्टमाइजेशन, थीम का प्रयोग, वर्ड रेप, किसी बुक के निर्माण के साथ कवर पेज तैयार करना तथा उसके विषय सूची का निर्माण, साइटेंशन, कैप्शन, मार्क एंट्री, मार्क साइटेंशन, मेल मर्ज द्वारा कई लोगो को एक साथ सन्देश भेजना, स्पेल्लिंग की जाँच करना, पैराग्राफ की गलतियों को ठीक करना, ट्रैक चेंज द्वारा डॉक्यूमेंट की जाँच करना, सूचनाओं को लॉक करना, ऑटोमेटिक टाइपिंग, तथा डेवलपर द्वारा विसुअल बेसिक का प्रयोग करके डाटा एंट्री करना. हालाँकि ये सभी एम० एस० वर्ड के प्रमुख सुविधाओं के नाम है. आगे विस्तार से आपको एक-एक फंक्शन की जानकारी दी जाएगी.

Quick access tool bar

यह टाइटल बार के बाएँ भाग में सबसे ऊपर दिखाई देता है, इसके द्वारा हम अपने कार्य को और भी तेजी के साथ कर सकते है . इसमें जरुरी आदेशों की आइकॉन की सूचि होती है जो बाई डिफ़ॉल्ट इनको इनके नाम द्वारा पहचाना जा सकता है. इसमें दिए हुए आइकॉन पर क्लीक करके अपने कार्य को और तेजी के साथ कर सकते है. अगर हम चाहे तो इन क्विक एक्सेस टूल बार में अपने पसंद के आदेशो की आइकॉन को जोड़ सकते है जिसको हमें ज्यादा स्तेमाल करना हो. नए इकोन्स को जोड़ने के लिए छोटे से निचे की तरफ इशारा करते हुए तीर के बटन पर क्लीक करते है जिससे एक पुल डाउन मेनू खुलता है, आप ऊपर में इसे देख सकते है. इस प्रकार इस पॉपअप मेनू द्वारा आप नए आदेशों के आइकॉन को जोड़ सकते है और पुनः क्लीक करके उसे हटा भी सकते है.

File menu introduction

एम० एस० वर्ड का फाइल मेनू में कुछ जरुरी आदेशों की सूचि होती है.

 New:- इस आदेश के द्वारा प्रयोगकर्ता हर बार एक नई फाइल बना सकता है۔

Open:- New आदेश के द्वारा प्रयोगकर्ता सेव ली हुई अपनी फाइल को खोल  सकता है.

Save:- इस आदेश के द्वारा प्रयोगकर्ता अपनी बनाई जा रही फाइल को सेव कर सकता है, अगर वह वर्तमान फाइल पर कार्य कर रहा है तो एक बार ही नाम डालना होता है. फिर आगे काम करते रहने के बाद सिर्फ सेव करते रहना चाहिए हर बार.

Save As:- एस० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपनी सेव की हुई फाइल को पुनः किसी और नाम से या किसी और लोकेशन जैस डेस्कटॉप या किसी अन्य ड्राइव में सेव कर सकते है.

Print:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश प्रयोग से अपनी फाइल को हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. इसमें प्रिंट की जाने वाली पजों की संख्या, लम्बाई-चौड़ाई, पेज साइज़, मार्जिन्स आदि प्रिंट निकालने से पहले तय कर सकते है.

Share:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने फाइल को इन्टरनेट के माध्यम से कही भी किसी और व्यक्ति को भेज सकते है.

Export:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपनी फाइल को किसी अन्य स्वरुप में सेव कर सकते है जिससे किसी अन्य प्रोग्राम या किसी अन्य व्यवस्था द्वारा पढ़ा जा सकता है जैसे-पीडीएफ, एक्स पी एस, प्लेन टेक्स्ट, आर० टी० एफ० फाइल आदि.

Close:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपनी वर्तमान खुली हुई फाइल को बंद कर सकते है.

Account:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से माइक्रोसॉफ्ट में बनाई हुई यूजर अकाउंट में प्रवेश कर सकते है और कंपनी द्वारा अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है.

Option:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से वर्ड प्रोग्राम के कुछ बुनियादी सुविधाओं को परिवर्तित कर सकते है और इसे अपने अनुसार विकल्पों की चालू या बंद कर सकते हैं.

 

Home Tab

Clipboard

1.Cut: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान पर Move कर सकते है।

2. Paste: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से Copy या Cut किये गये सूचना को वर्तमान स्थान पर प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

3.Copy: – इस आदेश के प्रयोग से हम किसी सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान का कॉपी कर सकते है।

4. Font:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word का लिखावट बदल सकते है।

5. Size: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word का आकार या साइज बदल सकते है।

6.Grow Font:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word को बड़ा कर सकते है।

7.Shrink Font: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word को सिर्फ छोटा कर सकते है।

8.Clear formatting: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word के File पर डाले गये प्रभावों को हटाने का कार्य करता है

9.Bold: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word को मोटा कर सकते है।

10.Italic: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text या Word को तिरक्षा कर सकते है।

11.Underline: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी भी Text या Word के निचे एक लाइन खींच सकते है।

16.Bullet: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग  से हम लाइन के शुरु में किसी विशेष बुलेट या चिन्ह को लगा सकते है या अपने पसंद के इमेज को भी बुलेट में प्रयोग कर सकते हैं।

17.Numbering: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम लाइन के शुरुआत में क्रम संख्या लगा सकते है।

18.Multilevel list:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम लाइन के शुरुआत में अलग – अलग लाइन के लिए अलग-अलग Paragraph के लिए अलग-अलग सीरियल प्रयोस कर सकते है।

19.Increase Indent :- एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम किसी भी Text या Word को दांय से बाय की तरफ Move सकते है।

20.Decrease Indent: -एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम किसी भी Text या Word को बाय से दाय की तरफ Move कर सकते है।

21.Short:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश से पेज पर लिखे गए सूचनाओं को बढ़ते या घटते क्रम में सजा सकते हैं।

22.Show/Hide:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से इस सिंबल को पंक्ति के लास्ट में लगा सकते है जिससे यह पैराग्राफ के अंत को सूचित करने का कार्य करता है

23. Left:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश से लिखे जाने वाले पैराग्राफ को पेज के बाएँ भाग से सुरु कर सकते हैं

24. Center: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम किसी भी Text या Word को बिच में लाया जा सकता है।

25.Right:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश से लिखे जाने वाले पैराग्राफ को पेज के दाएं भाग से सुरु कर सकते हैं

26.Justify: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम page के दोनों तरफ से text या word को बराबर कर सकते है।

27.Line and Paragraph Spacing:- म०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से Line और Paragraph के बिच में स्पेस को एडजस्ट कर सकते हैं

28.Shading:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पैराग्राफ के पीछे किसी कलर का प्रयोग कर के लाइन को विशेष दर्शा सकते हैं

29.Borders: – एम०एस० वर्ड के इस आदेश से हम Text या word के चारों तरफ से अलग-अलग Borders लगा सकते है ।

30.Style:-एम०एस वर्ड के इस आदेश से Heading, Normal, No Space के प्रभाव Change कर सकते है और इसके अलावा नए Style का निर्माण कर सकते है अर्थात इसमें Words, Size, Color आदि का एक साथ किसी टेक्स्ट पर प्रभाव डाल सकते है।

 

Insert Tab

 

31.Cover Page:- एम ०एस ० के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Document पर Cover Page बना सकते है। इसके अंदर अलग – अलग डिजाइन के प्रकार के Cover Page मिल जायेगा आप अपने मनपसंद से कस्टमाइज भी कर सकते है।

32.Blank Page:- एम ०एस ० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी एक सादा Page Insert कर सकते है।Page Break:- एम० एस ०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम पैराग्राफ को दूसरे पेज में जाने के लिए किया जाता है।

33.Table:- एम०एस० वर्ड में इस के आदेश के प्रयोग से हम अपने Document में Table को Insert या Draw कर सकते है Excel , Quick Tables की मदद से हम Calendar आदि को जोड़ सकते है ।

34.Picture:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने Document में Picture को Insert कर सकते है । Picture को हम दो तरह से लगा सकते है , एक This Device से दूसरा Online Picture को हम Insert कर सकते है।

35.Shape:- एम०एस०वर्ड के इस आदेश के द्वारा विभन्न प्रकार के आकृतियों को तैयार कर सकते है.

36.Smart Art:- एम ०एस० वर्ड के इस आदेश से पेज पर अनेकों डायग्राम का स्तेमाल कर इसमें सूचनाओ को भर सकते हैं और किसी विशेष घटना, कार्य या औशत को दर्शा सकते है.

37.Chart:- एम०एस०वर्ड के इस आदेश से हम दंडालेख तैयार कर सकते है।

38.Hyperlink: एम०एम० के इस आदेश से हम कोई भी बाहरी Program, Videos, Audio File, Picture को अपने फाइल के साथ जोड़ सकते है.

39.Bookmark:- एम०एस० Word के इस आदेश से हम Pending का काम याद रख सकते है।

40. Comment:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Text पर Comment लगा सकते है, जिससे किसी टेस्ट या वर्ड के बारे में उसका मतलब या अर्थ समझा सकते हैं. आप उस Text को Select करके Comment पर जब Click करेंगे तो एक Side में Box खुल जाएगा जिसमे में अपने Comment को लिख सकते है।

41.Header:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम पेज के सबसे ऊपर वाले मार्जिन के भाग का उपयोग Document के Header में पाठ का नाम , Page Number,Title या और संदेश लिखने के लिए कर सकते है, एक हैडर सेट करने के बाद यह स्वतः ही सभी पजों पर दिखने लगता है.

42.Footer:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम पेज के सबसे निचे वाले मार्जिन के भाग का उपयोग Document के Header में पाठ का नाम , Page Number,Title या और संदेश लिखने के लिए कर सकते है, एक हैडर सेट करने के बाद यह स्वतः ही सभी पजों पर दिखने लगता है.

43.Page Number:- एम०एस०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से Header या Footer में Page Number लगा सकते है इसके अंदर कई प्रकार के फॉर्मेट मिलेंगे।

44.Text Box:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने पेज पर Stylish Text Box बना सकते है या इसके Draw Text Box की सहायता से पेज के किसी भी भाग पर कोई स्पेशल टेक्स्ट का पैराग्राफ तो जोड़ सकते है या किसी ऑब्जेक्ट के ऊपर टेक्स्ट टाइप कर सकते है.

45.Quick Parts:- एम ०एस०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपने Document Property Author का Name, Company का Name Category, Company Address भर सकते है और प्रत्येक वर्ड के लिए उसका हैडर बना सकते है.

46.Word Art:- एम०एस०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपने पेज पर लिखे Word, Text, Line, को Stylish Text में बना सकते है, इससे कोई विशेष हैडिंग या टाइटल तैयार कर सकते है.

47.Drop Cap:- एम०एस०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम किसी भी Word, Text, Line, या Paragraph के पहले अक्षर को बड़ा कर सकते हैं। इस प्रकार के टेक्स्ट तो किसी कहानी की सुरुआत में देख सकते है.

48.Signature Line :- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपने Document पर Signature Line बना सकते है और Digital Signature भी कर सकते है।

49.Date and Time:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपने Document में Current Date ओर Time को डाल सकते है अपने हिसाब से जहां मन करे वहां लगा सकते है।

45.Object:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से आप अन्य Software के File को एम०एस० वर्ड में Insert कर सकते है Text From File के हेल्प से आप दूसरे File के अंदर लिखे गए Text को Current File में ला सकते है।

51.Equation:- एम०एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से आप गणित से संबंधित जितने भी Symbol और Formula है उसे आप तैयार कर सकते है।

52.Symbols:- एम ०एस०वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से आप Document में किसी Symbol को Insert कर सकते है इसमें आपको बहुत सारे Stylish Text भी मिल जाएँगे जिसे कीबोर्ड द्वारा भी स्तेमाल नहीं किया सा सकता है

Design Tab

Theme:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपनी फाइल एक साथ रंग,फॉन्ट,और प्रभावओ को एक साथ डाल सकते हैं यह दस्तावेज के पुरे सोवरूप को बदलने का आसान तरीका हैं |

Document Formatting:- एम0 एस० वार्ड के इस आदेश के प्रयोग से यह दस्तावेज़ में टेक्स्ट को ब्यवस्थित करने का कार्य करता हैं जिससे  दस्तावेज सुंदर दिखता है  और पढने में आसान होता हैं |

Colors:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम लिखे टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट में रंग को भर सकते हैं |

Fonts:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम लिखे गए टेक्स्ट या सब्द को विभन्न प्रकार के स्ट्येल में लगा सकते है इसमें विभिन्न प्रकार के फॉन्ट होते है 

Paragraph Spacing:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम लिखे गए टेक्स्ट या सब्दो के वीच कि दुरी को बड़ा सकते है जिससे हमारा सब्द सुंदर दिख सकें |

  Effects:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से लिखे गए पाठ को सुंदर वनाने के लिए हम इस पर प्रभाव को डाल सकते हैं |  

Set as Default:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से हम अपने पसंद के लागु किये गए थीम पुनः उसी स्थिति में ला सकते हैं | 

Watermark:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज के बैकग्राउंड के रूप में हल्के रंग में फोटो या लोगो को लगा  सकते हैं | 

Page Color:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज केबैकग्राउंड के रूप में सिंगल कलर, ग्रेडिएंट कलर, टेक्सचर, पैटर्न, पिक्चर आदि इस्तेमाल कर सकते हैं | 

Page Borders:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज के चारो तरफ बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें बॉर्डर का स्टाइल, मोटाई, कलर का प्रयोग कर सकते हैं तथा साथ ही बॉर्डर के रूप में पिक्चर आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | 

 

Page Layout Tab

Margins:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज के चारो तरफ हाशिया का प्रयोग कर सकते हैं इसमें पूर्व निधारित हाशिया होते हैं जिसे हम अपना पसंद का हाशिया लगा सकते हैं | 

Orientation:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने वर्तमान पेज को लम्बाई तथा चौडाई में परिवर्तित कर सकते हैं|

Size:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज को लगा  सकते हैं जैसे- एफोर, लैटर, ओफिकियो, मेक्सिको, लीगल, एग्जीक्यूटिव, एन्वेलोप आदि लगा सकते हैं तथा हम अपने पसंद के पेज के साइज़ को लगा सकते हैं |

Columns:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने हम अपने पेज को कॉलम में बाँट सकते हैं, इस प्रकार हम अपने पेज पर अधिकतम 20

 कॉलम का प्रयोग कर सकतें हैं |

Breaks:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से तैयार किये गए पैराग्राफ के बिच में पेज ब्रेक लगा सकते है इस प्रकार ब्रेक लगाने के बाद, बाद की सभी पैराग्राफ स्वतः की अगले पेज पर ट्रान्सफर हो जाता है.|

Line Number:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज पर तैयार किये गए पंक्तिओं के साथ सीरियल नंबर का प्रयोग कर सकते हैं |

Hyphenation:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से शब्दों के बिच हायफ़न का प्रयोग कर सकते हैं | 

Paragraph:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पैराग्राफ के लाइनों को ठीक करने के लिए किया जाता है, इसमें इंडेंट और स्पेसिंग होता है, इंडेंट द्वारा किसी लाइन को पेज के दाएं और बाएँ भाग में एडजस्ट कर सकते हैं जबकि स्पेसिंग के द्वारा सेलेक्ट किये गए पैराग्राफ के पहले और बाद में लाइनों के बिच स्पेस को एडजस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं.|

Position:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से तैयार किये गए फुल पेज के टेक्स्ट के साथ किसी इमेज को लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इस प्रकार जिस स्थान पर इमेज लगाया जाता हैं वह से टेक्स्ट स्वतः की हट जाता है.|  

Wrap Text:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से फुल पेज के टेक्स्ट पर किसी इमेज को  सेट करने के लिए किया जाता हैं |

  Bring Forward:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी एक आकृति को किसी अन्य आकृति के आगे लाने  के लिए इस कमांड का प्रयोग   किया जाता हैं |

Send Backward:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी एक आकृति को किसी अन्य आकृति के पीछे लाने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता हैं |

Selection Pane:- एम० एस० वर्ड में सभी प्रकार के टेक्स्ट या आकृतियों को सिलेक्शन पेन में लेयर के भांति अलग-अलग दिखाया जाता हैं, इस प्रकार लेयर से किसी आकृति या टेक्स्ट को सलेक्ट कर सकते हैं और जिसे चाहे छुपा या दिखा सकते हैं |

Align:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पेज पर बनाई गयी विभिन्न प्रकार की आकृतियों को पेज पर सजा सकते हैं.

Group:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से एक से अधिक आकृतियों को एक समूह में कर सकते हैं. इस प्रकार सभी आकृति एक ग्रुप में होने के वजह से एक साथ आकर में परिवर्तन, डिलीट, कॉपी या मूव का सकते हैं.

Rotate:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी बनाई हुई आकृति को किसी भी अंश पर घुमा सकते हैं.

Table of Contents:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से विषय सूचि (टेबल ऑफ़ कंटेंट डाल सकते हैं इसे प्रयोग कर्ता किसी कंटेंट पर क्लिक करते हैं सिदे उस पेज पर चला जाता है जिसे वह पढ़ना चाहता हों |

Add Text:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से टेबल ऑफ़ कंटेंट में नए सूचि को जोड़ने के लिए किया जाता हैं |

Update Table:-  एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से टेबल ऑफ़ कंटेंट में नई  सूचि जोड़ने या सुधारने के लिए किया जाता हैं |

Insert Footnote:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी शब्द  के अर्थ को  पैराग्राफ के अंत में दरसा सकते हैं इस प्रकार उस शब्द पर माउस ले जाने पर उस शब्द का  अर्थ वही देख सकते हैं |

Insert Endnote:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से पैराग्राफ के किसी जानकारी के बारे में पेज के अंत में जोड़ सकते हैं |

Next Footnote:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अगले एंडनोट तथा फूटनोट को देखने के लिए किया जाता हैं | 

Show Notes:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से एंडनोट तथा फुटनोट को देखने के लिए किया जाता हैं |

Insert Citation:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से अपने पेज पर तैयार किये गए किसी विशेष पैराग्राफ जिसे किसी अन्य माध्यम से लाया गया है जैसे किसी लेखक के किताब से , किसी के वेबसाइट से, किसी फिल्म से, आर्टिकल से, कला या किसी इंटरव्यू आदि से, इस प्रकार लाए हुए पैराग्राफ को क्रेडिट दे सकते है या जिस स्थान से लाया गया है उसके बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं|

Manage Sources:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से बनाए गए एक से अधिक सईटेसन सोर्स में बदलाव कर सकते है.

Style:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से सईटेसन छोटे में दिखा सकते हैं

Bibliography:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से सईटेसन को पुरे विस्तार के साथ पैराग्राफ के निचे दिखा सकते हैं

Insert Caption:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी इमेज या फोटो के निचे एक विशेष नाम जिसे केप्सन कहते है उसे लगा सकते हैं|

Insert Table of Figure:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से इमेज के साथ लगाए गए केप्शन को विषय सूचि में तैयार कर सकते हैं|

Update Table:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से नये कैप्शन को टेबल ऑफ़ फिगर में अपडेट करने के लिए किया जाता हैं |

Cross-reference:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी इमेज या हैडिंग पर हाइपरलिंक का प्रयोग करके इस का इस्तमाल  करते हैं | 

Mark Entry:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी शब्द को याद रखने के लिए किया जाता हैं |

Insert Index:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी शब्द को मार्क किये गए शब्दों को देखने के लिए किया जाता हैं |

Update Index:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से मार्क किये गए शब्दों को सुधारने के लिए किया जाता हैं | 

 Mark Citation:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से किसी शब्द को याद रखने के लिए किया जाता हैं जैसे- यह मार्क एंट्री से थोरा अलग होता हैं | 

Insert table of Authorities:- एम० एस० वर्ड के इस आदेश के प्रयोग से लगाये गए मार्क साइटेशन को देखने के लिए किया जाता हैं इसमें शब्दों के साथ पेज नंबर को दिखया जाता हैं | 

error: Content is protected !!