What is Microsoft Windows

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है

विंडोज जिससे कि हम लोग Microsoft Windows के नाम से भी जानते हैं सीधे तौर पर हम समझते हैं Microsoft Windows कंप्यूटर का एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर को चलाने की स्थिति में लाने का कार्य करता है जिसके बाद यूजर यानी प्रयोग करता अपने पसंद के कोई भी कार्य कर सकते है.

इसका अर्थ हुआ कि Windows Computer के लिए एक आत्मा का कार्य करता है जिस प्रकार एक इंसान के लिए उसका आत्मा जरूरी होता है Computer Windows वास्तव में ग्राफिक यूजर इंटरफेस (GUI) पर आधारित है एक Windows Operating System Program होता है जिसे कंप्यूटर के मेमोरी में लोड कर दिया जाता है और जब कंप्यूटर का पावर ऑन किया जाता है तो सबसे पहले Microsoft Windows स्टार्ट होता है.

Microsoft Windows विश्व की दिग्गज सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी Microsoft प्रोडक्ट है यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अमेरिका में स्थित है इसके मालिक का नाम है Bill Gates. Windows Operating System का नाम Windows क्यों रखा गया इसको जानकर आपको हैरानी होगी क्योंकि जब भी आप Windows का लोगो देखेंगे तो वह विंडो का लोगो एक खिड़की के जैसा नजर आता है हालांकि अगर उसे सीधा किया जाए.

तो खिड़की के जैसा ही नजर आता है इसलिए ऐसा इसे डिजाइन किया गया है हालांकि इसे समझने में और और भी आसान है क्योंकि Windows का कार्य कंप्यूटर के अंदर हो रहे सभी कार्यों को या यूं कहें कि हम अपनी फाइलों को कहां किस प्रकार और कैसे रखे हैं उन्हें देखने के लिए हम बाहर से कंप्यूटर के मॉनिटर के अंदर जाते हैं और यह झांकने का परमिशन Windows हमें देता है यानी कि Windows XP खिरकी के सामान हमारे कंप्यूटर के मॉनिटर पर चलता रहता है जिससे हम आसानी से कंप्यूटर के अंदर अपने आंकड़ों और सूचनाओं को देख सकते हैं और कंप्यूटर के अंदर हो रहे सभी कार्यों के प्रोसेस को देख सकते हैं और इतना ही नहीं यह Windows Operating System एक इन्सान और मशीन को आपस में जोड़ने का काम करता है Microsoft Windows विश्व में अकेले 90% कंप्यूटर पर काम करता है इस प्रकार हमें अंदाजा लगा सकते हैं कि Microsoft Company कितनी बड़ी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है. अगर हम इसके Versions यानी संस्करण की बात करें तो अब तक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के माध्यम से विंडोज के अनेकों Version बाजार में उतारे गए हैं अभी नवीनतम संस्करण में Windows 10 मार्केट में चल रहा है जबकि कहीं उससे ज्यादा

यूजर्स Windows 7 को काफी ज्यादा पसंद करते हैं इससे पहले Windows 95, Windows 97, Windows 98, Windows 2000, Windows ME, Windows NT, Windows XP, Windows Vista आदि को भी बाजार में उतारा गया है पहले की बात करें तो आज जिस प्रकार Windows7 मार्केट में काफी ज्यादा प्रचलित है उसी तरह आज से करीब 10 साल पहले विंडोज एक्सपी काफी दिनों तक कंप्यूटर पर राज किया है क्योंकि Windows 7 और Xp आज भी कम हार्डवेयर कंफीग्रेशन वाले कंप्यूटर पर भी अच्छे चलते हैं यह कभी कंप्यूटर को Busy नहीं करते हैं उसे कभी हैंग नहीं होने देते हैं इसीलिए इन सभी खूबियों के कारण विंडोज Xp को भी काफी दिनों तक पसंद किया गया था और आज कल Windows 7 को भी आज बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

error: Content is protected !!